बतौर प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जब पहली बार पहुंचे बलिया

 विजय शंकर पांडेय 


प्रधानमंत्री पद का शपथ ग्रहण करने के बाद पहली बार चंद्रशेखर अपने संसदीय क्षेत्र बलिया पहुंचे थे. जबरदस्त स्वागत हुआ. ददरी मेला या कतकी नहान जैसी भीड़ से पट गया था बलिया शहर. इत्तफाक से बलिया में मौजूद होने के चलते मैं भी सीधे उनके सभा स्थल का रूख किया. अपने चहेते नेता को बतौर प्रधानमंत्री देख लोग बाग अघा नहीं रहे थे. जिंदाबाद के धुंआधार नारे लग रहे थे. जैसे ही प्रधानमंत्री (तत्कालीन) बोलना शुरू किए, भीड़ ने पिन ड्रॉप चुप्पी ओढ़ ली. 




इसी बीच तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव हेलिकॉप्टर से पहुंचते हैं. उनके मंच पर पहुंचते ही लोग विरोध दर्ज करना शुरू कर देते हैं. कोई काला कुर्ता लहरा रहा था तो कोई डीजल वाला काला कनस्तर. जबरदस्त विरोध के चलते मुख्यमंत्री अपनी बात कह ही नहीं पा रहे थे. मगर जैसे ही प्रधानमंत्री हस्तक्षेप करते पब्लिक शांत होकर बैठ जा रही थी. फिर मुख्यमंत्री अपनी बात शुरू करते तो विरोध में नारेबाजी शुरू हो जाती. थक हारकर मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव सभा स्थल से सीधे हेलिकॉप्टर में बैठ कर रवाना हो गए. 


भीड़ को अपने अंदाज में डांटते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि आप लोग धैर्य से मुख्यमंत्री को सुन नहीं सकते थे. वे जिले के लिए कई घोषणाएं करने वाले थे. पब्लिक फिर प्रधानमंत्री को शांति से सुनने लगी.


इसके बाद बारी आई तत्कालीन रेल मंत्री जनेश्वर मिश्र की. अपने अंदाज में मुस्कराते हुए उन्होंने बात की शुरुआत ही कुछ इस अंदाज में की कि पूरा सभा स्थल ठहाकों से गूंज उठा. रेल मंत्री ने कहा – काला रंग शुभ होता है. घरों के दरवाजों पर काला ‘मेटा’ नहीं रंग कर लटका दिया जाता है. बच्चों को भी काला टीका किया जाता है या काजल लगाया जाता है. बढ़िया किया आप लोगों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की पहली सभा में ही काला कपड़ा दिखा दिया. नजर उतार दिया. यह शुभ संकेत है. अब कम से कम राज्य व केंद्र सकार को किसी की ‘नजर’ नहीं लगेगी. उपस्थित जनसमूह बाग बाग था. इस मौके पर तत्कालीन कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य पांडेय, राम गोविंद चौधरी, अंबिका चौधरी समेत प्रदेश के कुल पांच मंत्री भी मंच पर मौजूद थे. (तस्वीर प्रतीकात्मक है, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के कलकत्ता यात्रा के दौरान की)

07 जुलाई 2018



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.