विजय शंकर पांडेय
अमेरिका में शशि थरूर की अंग्रेजी सुनकर लोग ऑक्सफर्ड डिक्शनरी को टटोल रहे हैं, मानो भाषा नहीं, कोई खजाना ढूंढ रहे हों!
थरूर व्हाइट हाउस में भाषण देते, और बाइडेन डिक्शनरी हाथ में लिए नोट्स लेते, माथे पर पसीना! ट्रंप शायद ट्वीट करते, “ये ‘perspicuous’ क्या बला है?”
दुनिया के नेता थरूर की शब्दावली सीखने के लिए ऑनलाइन कोर्स जॉइन करते, और यूनिवर्सिटीज़ में “थरूरियन इंग्लिश” का नया डिपार्टमेंट खुलता। भारत में अंग्रेजी नहीं, “थरूरिश” नई ग्लोबल लिंग्वा फ्रैंका बनती।
बच्चे “cat” और “dog” से पहले “propinquity” और “susurrus” रटते। और हां, ऑक्सफर्ड डिक्शनरी की हर कॉपी के साथ अब थरूर का ऑटोग्राफ मुफ्त!
ये नजारा है—शब्दों का साम्राज्य, जहां थरूर सम्राट और उनकी वाक्पटुता विश्व धरोहर!
#ShashiTharoor #englishvocabulary #thiruvananthapuram #kerala #satire
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.