आधी रात गए “मांग भराई” स्ट्राइक

 

विजय शंकर पांडेय 


फेल हुआ पाकिस्तान का एयर डिफेंस? क्या चाइनीज माल HQ-9 के चक्कर में गच्चा खा गया पाकिस्तान? 

पाकिस्तान सोया था, सपनों में शायद बिरयानी और बॉर्डर की चौकसी थी। तभी आधी रात को किसी ने चुपके से उनकी मांग में सिंदूर भर दिया! 



हंगामा मच गया। "ये कौन था?" ISI ने दस कमेटियां बनाईं, हर ड्रोन पर शक, हर सैटेलाइट पर नजर। लेकिन सिंदूर का रंग गहरा था, और जवाब? 


वह तो हिंदुस्तान के चटख ऑपरेशन सिंदूर में छिपा था! कहते हैं, भारत ने आधी रात गए "सिंदूर ड्रोन" भेजा। निशाना इतना सटीक कि पाक की नींद उड़ गई। अब सुबह तड़के ट्वीट्स की बौछार, "ये क्या हो गया? कोई बोला, "भारत ने मांग- भराई स्ट्राइक कर दी!" उधर, दिल्ली में बस मुस्कान। 


रात के दो बजे होंगे, हम भारतीय भी खर्राटे ले रहे थे—सिवाय उन वीरों के जो “ऑपरेशन सिंदूर” पर निकले थे। क्यों? क्योंकि पाकिस्तान को लगता था कि भारत सिर्फ UN में नोट भेजता है, नोटबुक नहीं खोलता।


इधर पाकिस्तान वाले हैरत में थे कि आखिर किसने उनकी मांग भर दी? कहते हैं अब पाकिस्तानी सैनिक रात को अब हेलमेट पहनकर सोएंगे। 


पाकिस्तान ने सोचा, "चाइनीज माल" HQ-9 से भारत का मुकाबला करेंगे। कराची में सिस्टम तैनात, ISI ने ठोका सीना, "अब भारत की मिसाइलें आसमान में ही ढेर हो जाएंगी!" 


मगर जब भारत ने राफेल और सुखोई भेजे, HQ-9 ने ऐसा धोखा दिया कि पाक की नींद हराम! 


मिसाइलें तो छूटीं, पर ट्रैक करने की बजाय चाइनीज सिस्टम ने उल्टे स्टार्स गिनने शुरू कर दिए। भारत की मिसाइलें चुन-चुनकर टारगेट भेद रही थीं, और HQ-9? वो तो "मेड इन चाइना" टैग के साथ सुलग रहा था! 


सोशल मीडिया पर हंसी का पिटारा खुला, "बेचारा पाक, चाइनीज माल पर भरोसा किया। अब पाक सोच रहा है, "अगली बार चीन से नहीं, कबाड़ी वाले से खरीदारी करेंगे!"


#OperationSindoor #zerotolerance #india #indianarmy #JaiHind #Terrorism #PahalgamTerrorAttack #Pakistan

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.